आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला । गगरेट सोमवार को विधायक राकेश कालिया के जन्मदिन के अवसर पर युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवी लाल ने राकेश कालिया की लम्बी आयु के शिव जी के जंगमो से पूजा अर्चना करवाई के पहचात करवाई पूजा अर्चना के बाद केक काटकर लंबी आयु की कामना की उन्होंने कहा विधायक राकेश कालिया के पिछले राजनीतिक अनुभव और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नजदीकीयो का लाभ गगरेट हल्के को होगा जिससे विकास कार्य में तेजी आएगी और आने वाले समय में गगरेट विधानसभा क्षेत्र का नाम विकास कार्यों के चलते स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा