एनएसएस शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेवकों ने की चंगी मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में एनएसएस शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेवकों ने सुबह प्रभातफरी के दौरान चंगी मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई की। दिन के समय में एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा और वंदना चोपड़ा की देखरेख में स्वयं शिवको ने स्कूल परिसर की सफाई भी की। दोपहर के बाद शैक्षणिक सत्र के दौरान कांगड़ा बैंक के प्रबधक सुनील चौधरी द्वारा स्वयंसेवकों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं सहित बैंक की कार्यप्रणली बारे जाकनारी प्रदान की।

यह भी पढ़े:- हिमाचल प्रदेश के लिए काला अध्याय साबित हुआ कांग्रेस का एक साल – नवीन शर्मा 

उन्होनें सभी स्वयंसेवकों से कहा कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लाभ भविष्य में जरूर लें। वहीं सामाजिक मूल्यों, परंपराओं और नैतिकता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा ने आए हुए अतिथियों के स्वागत कर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य राजकुमारी सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद रहे।