मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्टिंगरी से पांच मरीजों को तत्काल कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के तत्काल निर्देश पर आज लाहौल-स्पीति जिले के स्टिंगरी से पांच गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए हवाई मार्ग से कुल्लू जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री के आदेश पर कुल्लू प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों को प्राथमिकता देते हुए मरीजों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने का पूरा प्रबंध किया। इन मरीजों में अलका, पूरन सिंह, आयुष, रियांश एवं उनकी मां संजीता शामिल हैं, जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती कर हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि मरीजों का सर्वोत्तम इलाज सुनिश्चित किया जाए।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लाहौल-स्पीति का सड़क संपर्क बाधित हो चुका है। इस वजह से मरीजों को सड़क मार्ग से ले जाना असंभव हो गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी हवाई मार्ग से सुनिश्चित की जा रही है ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने बिहार प्रस्थान के दौरान आपदा प्रभावित जिलों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मानसून की वजह से कीरतपुर-मनाली-लेह राजमार्ग सहित कई मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है, इसी के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार प्रभावित क्षेत्रों में सहायता और पुनर्वास कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।