पोषण माह पर हमीरपुर में पुरुषों को बच्चों के मानसिक विकास की दी गई जानकारी

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। आठवें पोषण माह के उपलक्ष्य में बाल विकास परियोजना हमीरपुर की धनेड़ वृत्त के अंतर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य परिवार के पुरुष सदस्यों को गर्भावस्था से लेकर शिशु की दो वर्ष की आयु तक के मानसिक विकास और देखभाल में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था। उन्हें बताया गया कि बच्चों की समुचित देखभाल में पुरुष सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं तथा कुपोषित और प्रीमैच्योर नवजातों को “कंगारू केयर” पद्धति से लाभ पहुंचाया जा सकता है।

इन कार्यक्रमों में वृत्त पर्यवेक्षक तिलक राज तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता कुमारी, सीमा देवी, शिक्षा देवी, सरोज कुमारी, अजू कुमारी, नीलम कुमारी, शालू, शारदा रानी और सुमन सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और स्थानीय समुदाय को उपयोगी जानकारी प्रदान की है।