सदन के तीसरे दिन विपक्ष ने किसानों की तरह पगड़ी बांधकर और बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

धर्मशाला। हिमाचल विंटर सेशन के तीसरे दिन गुरुवार को विपक्ष ने बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक सिर पर किसानों की तरह पगड़ी बांधकर, हाथ में दूध की बाल्टियां लेकर तपोवन धर्मशाला पहुंचे।

इस दौरान बीजेपी के विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज विधान सभा में सरकार की गारंटी को याद दिलाने के लिए गाय का दूध 80 रुपए किलो और भैंस का दूध 100 रुपये किलो बेचा और सरकार से अपनी गारंटी पूरी करने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और कांग्रेस के आला नेताओं ने चुनाव के समय जो गारण्टियाँ दी हैं उनसे हम सरकार को न भागने देंगे और न ही प्रदेश के लोगों को भूलने देंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटियां दी थी. आज भाजपा विधायक तीसरी गारंटी याद दिलवाने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जयराम ठाकुर ने कहा कि विरोध स्वरूप जो बाल्टियां लाई गई हैं, उसमें दूध को प्रति किलो लिखा है क्योंकि मुख्यमंत्री दूध को लीटर में नहीं किलो में खरीदना चाहते हैं. भाजपा उनकी बात को बात से अलग नहीं चलना चाहती.

वही पशुपालन एवं कृषि विभाग के मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार चुनावी गारंटियों को पूरा करेगी। दूध खरीद को लेकर दुग्ध कमेटिया गठित की जा रही हैं।नाबार्ड के सहयोग से कांगड़ा के ढगवार में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है।