बुधवार को आनी और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

On Wednesday, power supply will remain disrupted in Ani and surrounding areas from 2 pm to 5 pm

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी- बुधवार को विद्युत उपमंडल आनी 22 केवी के आनी के फीडर के जरूरी रख रखाव के चलते बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे स शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल आनी के सहायक अभियंता भूषण लाल ठाकुर ने बताया कि बुधवार को आनी, नालदेरा, जाबो ,कराना, शमेशा, बखनाओ, चवाई, डुगा शगान, लामीसेरी, गाड-डीम, धार, बारबी आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों की जनता से सहयोग की अपील की है।