आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू: शिक्षा व भाषा, कला एवम संस्कृति मन्त्री गोविंद सिंह ठाकुर मनाली विधानसभा केक अंतर्गत ग्राम पंचायत हलाण-एक के स्तरोन्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि यह स्कूल प्राथमिक पाठशाला के रूप मे 1953 में स्थापित किया गया था और 1978 मे यह स्कूल माध्यमिक पाठशाला तथा 2007 में इसे उच्च माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्राप्त हुआ। स्थानीय जनता की मांग पर अब इसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा प्रदान किया गया है जिससे यहां के बच्चों को 10$2 की शिक्षा भी घरद्वार पर ही प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये 3.50 करोड़ रूपये की लागत से भवन का निर्माण कर जनता को समर्पित किया जा चुका है।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के समस्त घटकों को अक्षरश लागू किया जा रहा है और आने वाले सालों में बच्चों के व्यक्तित्व में एक अलग निखार आएगा। यह शिक्षा नीति बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनाने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने का भी काम करेगी। उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि बच्चों को नशे से दूर रखने में सहयोग करें। बच्चों के साथ घरों में भी दोस्ताना व्यवहार करें और उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। अत्यधिक पैसे बच्चों का न दें और दिये गए पैसे का हिसाब जरूर मांगे। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करके इसे हासिल करने के लिये मेहनत करें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हलाण-एक मे लगभग एक करोड़़ रूपये की लागत से पीने के पानी की योजना पूर्ण रूप से तैयार कर पूरी पंचायत को उपलब्ध करवाई गई है जिससे कई वर्षों से चली आ रही पीने के पानी की समस्या का भी समाधान हो चुका है। इसके अलावा पेयजल को लेकर किसी प्रकार की कमी जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से पूरा किया जा रहा है।
गोविंद ठाकुर ने वाुसुकी नाग मन्दिर के मैदान के लिये तीन लाख व किचन शैड के लिये 2 लाख रूपये अपनी ओर से दिये तथा हलाण-रूमसू सड़क व बथाह से शिल्हा-रा-पधर सड़को केे निर्माण हेतु सर्वेक्षण करने के लिये लोक निर्माण विभाग को आदेश दिये। दमाधि गांव में शमशान घाट की मांग को लेकर उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत यहां के लिये एक मोक्षधाम बनायें।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि गोविंद ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में अपार विकास करवाया है। स्कूलों अथवा स्वास्थ्य केन्द्रों का दर्जा बढ़ाने की बात हो या फिर भव्य भवनो व सड़कों के निर्माण की बात हो, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां विकास न हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी नीतियां हैं और लोगों को इनका उपयुक्त लाभ उठाना चाहिए। अनेक फ्लैगशिप योजनाएं हैं जिनसे समाज का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हिमकेयर, सहारा, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, बेटी है अनमोल जैसी अभिनव योजनाओं को धरातल पर उतार कर समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि गोविंद ठाकुर अपनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिये हर समय मौजूद रहते हैं। सुबह से लेकर रात तक लोगों की शिकायतों का समाधान करते नजर आते हैं।
मण्डलाध्यक्ष मनाली दुर्गा सिंह ठाकुर, मण्डल उपाध्यक्ष मदन वर्मा, महामंत्री ठाकुर दास, जिला परिषद सदस्य मीना ठाकुर, पंचायत समिति अध्यक्ष कुन्दन ठाकुर, पंचायत प्रधान चुन्नी लाल, उप प्रधान मेहर चन्द ठाकुर, विकास कमेटी हलाण-एक प्रधान जगरनाथ ठाकुर एवं सदस्यगण, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा शान्ति लाल, उपनिदेशक निरिक्षण महेन्द्र सिहं ठाकुर, कार्यकारी प्रधानाचार्य शमशेर सिहं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।