राज्य रेडक्राॅस सोसाइटी की ओर से लगाया गया एक दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर 

यूथ रेडक्राॅस से जुडे़ 47 छात्र -छात्राओं ने लिया शिविर में भाग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस सेासायटी एवम जिला रेडक्राॅस सोसायटी शिमला शाखा की सहभागिता से उत्कृष्ट षिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला-6 के यूथ रेडक्राॅस/रेड रिबन क्लब से जुडे़ छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसके अन्र्तगत डाॅ0 किमी सूद, मास्टर टंेनर हि0 प्र0 राज्य रेडक्राॅस द्वारा यूथ रेडक्राॅस से जुडे़ 47 छात्र छात्राओं आपदा/आपातकालीन समय में किस प्रकार निपटा जाये से सम्बधित प्रशिक्षण एवम व्यवहारिक रूप से भी परीक्षण करवाकर जानकारी प्रदान की ।

यह भी पढ़े:-राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर “ई-कचरा संग्रह अभियान” की शुरुआत

प्रशिक्षण के दौरान इसमें पट्टी बांधना, टांग की हड्डी टूटने के दौरान मरीज को कैसे लाना व ले जाना, अग्निकाण्ड के दौरान की स्थिति से लडना, सांप के काटने से सम्बधित प्राथमिक उपचार एवम ह्नदयाघात के समय ब्च्त् के माध्यम से किस प्रकार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रेा0 भारती शगड़ा, डाॅ0 षिवानी खत्री, डाॅ0 अंजना शर्मा, प्रो0 मोना शर्मा, प्रो0 रीटा चन्देल, डाॅ0 पूनम शर्मा, डाॅ0 पूनमा वर्मा, डाॅ0 कमलेश  शर्मा एवम राज्य रेडक्राॅस से विरेन्द्र बिष्ट एवम सिद्धार्थ कौंडल ने जिला रेडक्राॅस शिमला शाखा से भाग लिया ।