सरकाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
18

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

सरकाघाट| जिला बाल संरक्षण इकाई मंडी द्वारा सरकाघाट के बचत भवन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। गोपालपुर खंड की करीब 120 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों से जुड़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित करना था। इस शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर. ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता शर्मा, संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी और विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी ने विशेषज्ञ के तौर पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।

इस दौरान एन.आर. ठाकुर ने मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना और इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत प्रदान की जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं का लाभ सभी पात्र बच्चों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता शर्मा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ‘देई’ योजना समेत अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी और प्रतिभागियों से इन संदेशों को अपने समुदाय तक पहुंचाने का आग्रह किया। संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने बाल विवाह, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना तथा दत्तक ग्रहण प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी दी, जबकि विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी ने बाल यौन उत्पीड़न, पॉक्सो अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम की प्रमुख धाराओं पर प्रकाश डाला। इस प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों के सवालों का जवाब दिया गया और संबंधित योजनाओं की प्रचार सामग्री वितरित की गई।