आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में एक जीव विज्ञान विभाग द्वारा DBT स्टार कॉलेज स्कीम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला का विषय रहा “Floral origin and Physiochemical origin of Honey” जिसमें रिसोर्स पर्सन मुख्य (स्त्रोत वक्ता) के रूप में शोध कर्ता HP यूनिवर्सटी शिमला प्रोफैसर शिवानी कपरेट ने विस्तार से जानकारी दी और शहद की शुद्धता की जाँच फिजियो कैमिकल टेस्ट के द्वारा की गई और BSC मेडिकल के छात्रों को प्रयोगशाला में विभिन्न इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल करने का भी प्रशिक्षण का भी प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला की शुरुआत मुख्यातिथि कॉलेज की प्राचार्या प्रोफ़ेसर भारती भांगड़ा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। जीव बिज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा द्वारा सबका स्वागत किया गया। डॉक्टर भारती भांगड़ा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाती है और छात्रों में रिसर्च की प्रगति को बढ़ाने का काम करती है उन्होंने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए जीव विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, डॉक्टर श्वेता शर्मा तथा सरला शर्मा को बधाई दी।
इस कार्यशाला में BSC मेडिकल के तक़रीबन 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में एक प्प्रोफ़ेसर दीपक कपरेट, डॉक्टर भारती शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉक्टर कीर्ति सिंगा डॉक्टर सरला, प्रोफ़ेसर रीता, प्रोफैसर शालू, प्रोफ़ेसर दीप्ति, डॉ सीखा, डॉ सुशील, प्रोफ़ेसर लखबीर इत्यादि मौजूद रहे। डॉक्टर श्वेता शर्मा ने कार्यशाला कि रिसोर्स पर्सन प्रोफैसर शिवानी कपरेट और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।