आदर्श हिमाचल ब्यूरो
नाहन। गोरा भवन निवासी 90 वर्षीय महिला श्यामा देवी ने भी कोरोना महामारी की जंग में जीत हासिल की । कोरोना महामारी से संकर्मित श्यामा देवी को श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में दाखिल किया गया। डॉ. निशा शर्मा, जनरल फिजिशियन ने बताया की श्यामा देवी कोरोना से संक्रमित थी। महिला को कोविड महामारी के मानकों के आधार पर चिकित्सा दी गयी। चार दिन के इलाज के बाद महिला के स्वास्थ्य में सुधार देखा गया। महिला का स्वास्थ्य बेहतर होते ही उन्हें घर पर आइसोलेट होने की सलाह दी गई।
उधर महिला के पौत्र वधु अदिति ने बताया की उनकी दादी श्यामा देवी की उम्र 90 वर्ष है उनकी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में दाखिल करवाया गया। कोरोना की लड़ाई में दादी ने हिम्मत दिखाई और अपना मनोबल नहीं गिरने दिया। चार दिन की ट्रीटमेंट के बाद दादी को घर पर आईसोलेट किया गया है। उन्होंने ने श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के डॉक्टर एवं पुरे स्टाफ का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की अस्पताल स्टाफ ने दादी के स्वस्थ होने में पूरा सहयोग किया। अस्पताल की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के कारण दादी आज पूरी तरह स्वस्थ है।
उन्होंने ने अस्पताल निदेशक डॉ दिनेश बेदी का भी आभार व्यक्त किया। नाहन वासिओं को कोरोना महामारी में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध करवा रहा है । इस मुश्किल समय में श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन द्वारा नाहन व सिरमौर वासिओं की जान बचाने में पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है।