आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में ठियोग उपमंडल के तहत जैसघाटी मेें कार के अचानक अनियंत्रित होने से 200 मीटर गहरी खाई में गिरने का मामला सामने आया है। कार में तीन लोग मौजूद थे जिनमें से चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया। तीसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा हैं लेकिन उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बुधवार करीब शाम छह बजे पेश आया है जब आल्टो कार (एचपी-09-0999) छैला से ठियोग की ओर जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर जैसघाटी के पास गहरीखाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।
यह भी पढ़ेंः- हिमाचल में नहीं खोले जाएगें मंदिर, बार खोलने पर भी अभी नहीं कोई फैसला
डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान चमन जोकि 50 साल का था और अत्तर सिंह जोकि 54 साल का था, के रूप में की गई है। जबकि घायल व्यक्ति का नाम हीरा सिंह हैं जोकि 54 साल का हैं जिसका इलाज आईजीएमसी में चल रहा हैं और वह कुफरी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।