जो राहत न दे पाए, उसे मंहगाई थोपने का भी अधिकार नहीं: यशवंत छाजटा

0
3
जिला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा
जिला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण क अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने बढती मंहगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना है। उन्हाेंने कहा कि जो सरकार वैश्विक महामारी के दौर में भी राहत नहीं दे पाए, उसे जनता पर मंहगाई थोपने का भी कोई अधिकार नहीं है। छाजटा ने जारी बयान कहा कि पैट्रोल और डीजल के दामों में एक सप्ताह के भीतर चार बार बढौतरी हो चुकी है। इससे माल ढुलाई भी 20 प्रतिशत के आस पास बढ़ चुकी है।

ये भी पढ़ें:  डीबीटी लाभार्थी पीएम किसान योजना का पैसा फिनो बैंकिंग प्वाईंट्स से भी निकाल सकेंगे

इसी तरह सोयाबीन तेल के दाम में एक से डेढ़ साल के भीतर 74 रूपए लीटर के आसपास बढ चुके है। दालें 30 रूपए प्रतिकिलो तक मंहगी हो चुकी है। रसाई गैस के दाम पहले के सभी रिकार्ड तोड चुके है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में लगातार बढती मंहगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है। प्रदेश में सेब सीजन शुरू होने वाला है। स्वाभाविक तौर से बढते पैट्रोल और डीजल के दामों का सीधा असर  बागवानों पर पडेगा। छाजटा  ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार के जनविरोघी निणयों से आज हर वर्ग आहत है।

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को करे मजबूत

छाजटा ने कहा है कि प्रदेश सरकार न कोरोना संक्रमण  के बढते मामलों पर अकुश लगा पाई और न ही स्वास्थय सेवाओं को मजबूत कर पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्वास्थय केंद्रो में डाक्टरों के साथ ही अन्य स्टाफ की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार बंदिशे तो लगा रही है लेकिन जनता को राहत देने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे।