युवक मण्डल नालडेरा की ओर से किया गया ऑनलाइन खण्ड स्तरीय कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी।  नेहरु युवा केन्द्र कुल्लू तथा युवक मण्डल नालडेरा के सयुंक्त तत्वधान में हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑन लाइन व्हाट्सएप्प के माध्यम से खण्ड स्तरीय कविता पाठ तथा निबंध लेखन प्रत्तियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आनी खण्ड से विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया।युवक मण्डल नालडेरा के नोडल प्रधान टिंकू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रत्तियोगिताओं में कॉलेज, स्कूल तथा युवा मंडलों के युवाओं ने भाग लिया।

खण्ड स्तरीय इन प्रतियोगिताओं के परिणाम 2  अक्टूबर को राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगुश के हिंदी प्रवक्ता डोला राम शर्मा ने निकाले । कविता पाठ प्रत्तियोगिता में हिमाचल विश्वविद्यालय की छात्रा तथा कराणा गांव की युवा सरिता शर्मा ने प्रथम, महाविद्यालय हरिपुर की छात्रा सुमन ठाकुर ने दितीय, तथा आदर्श युवा मंडल गाड़ की युवा मंडल सदस्य रीता ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में दलाश स्कूल की छात्रा तथा आदर्श युवा मंडल गाड़ की सदस्य एकता ठाकुर प्रथम तथा महाविद्यालय हरिपुर, आनी की छात्रा निधि शर्मा दितीय स्थान पर रही।इन प्रतियोगिताओं में  आकांक्षा ठाकर, साक्षी सत्य,,अंकिता ठाकुर,सत्तू सुमनआदि का भी सराहनीय योगदान रहा।

युवक मंडल प्रतिनिधि टिंकू शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में अव्वल रहे सभी प्रतिभागियों को आगामी खण्ड स्तरीय  कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह तथा युवा प्रोत्साहन राशि देकर  सम्मानित किया जाएगा।