पंचायत चुनाव में शिक्षित व योग्य व्यक्ति का ही करें चयन – विशाल चौहान

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। सामाजिक कार्यकर्ता विशाल चौहान ने पंचायत चुनाव में लोगों से अपील की है कि पंचायत चुनाव में क्षेत्रवादए क्षेत्रीय राजनीति, जातिवाद को दरकिनार करते हुए मेहनती, मृदुभाषी, योग्य व्यक्ति का चयन करें। उन्होनें कहा कि पंचायत देश की मिनी संसद है और पंचायत के विकास से ही देश का विकास हो सकता है। ऐसे व्यक्ति का चयन करें जिसके घोषणापत्र में, शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली, सड़क, पानी,किसान, बागवान, गरीब, मजदूर, आदि की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई योजना होए बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार देने की कोई योजना हो, आवारा पशुओं से निजात दिलवाने व उनसे रोजगार उपलब्ध करवाने की कोई योजना हो।

विशाल चौहान ने कहा कि उम्मीदवार एक ऐसा शपथ पत्र दें कि वे इस पद पर रहते पंचायत के भीतर किसी प्रकार की ठेकेदारी न स्वयं करेगा और न ही अपने रिश्तेदारों से करवाएगा। ऐसे व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाए जो सेवा भाव से ये कार्य करना चाहता हो। न कि ठेकेदारी करने के लिए प्रधान बनना चाहता हो। उन्होनें क्षेत्र की जनता से अपील की हैं कि जनता ऐसे व्यक्ति का चयन करें जो पंचायत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। क्योंकि धनबल का प्रयोग करने वाले कभी भी क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते व जो शराब आदि बांटने का कार्य चुनाव में करते है। ऐसे व्यक्ति को जनता को नकारना चाहिए। ऐसे व्यक्ति समाज के लिऐ घातक होते है ।क्योंकि ऐसे लोग समाज में नशाखोरी को बढ़ावा देते हैं। वो कभी समाज का भला नहीं कर सकते। पंचायत प्रतिनिधि उसे चुने जो जनता के बीच हमेशा तत्पर हो, पंचायत के अंदर हमेशा मिलता रहेए किसी ऐसे व्यवसाई को ना चुने जिसके दर्शन करने भी जनता को दुर्लभ हो जाए ।

उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया है कि युवा पंचायत चुनाव में बढ़.चढ़कर भाग लें और देश और समाज की उन्नति के लिए बेहतर व्यक्तियों का चयन करें।