प्रदेश में होगें अब केवल तीन साइबर थाने, जानिए कहां-कहां?

प्रधान सचिव गृह ने इस संबंध में जारी की अधिसूचना 

0
4

प्रधान सचिव गृह ने इस संबंध में जारी की अधिसूचना 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में अब तीन साइबर थाने होंगे। राज्य सरकार के प्रधान सचिव गृह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। इनमें से दक्षिण रेंज में साइबर पुलिस थाना शिमला में पहले से ही है। इसके तहत शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और बद्दी साइबर पुलिस स्टेशन होंगे। उत्तरी रेंज साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में होगा। इसके तहत कांगड़ा, ऊना, चंबा और नुरपूर जिले आएंगे। इसी तरह से मध्य रेंज में साइबर पुलिस थाना मंडी में होगा।

यह भी पढ़े:- कर्मचारी चयन आयोग को बंद कर के कांग्रेस सरकार ने लाखों युवाओं की उम्मीदों पर लगाया विराम – नवीन शर्मा 

इसके तहत जिला मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और लाहौल स्पीति इन तीनों थानों का मुख्यालय शिमला में ही रहेगा। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम अपराध मामलों में नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा। संबंधित अपराध की निगरानी और पर्यवेक्षण करेगा। इन साइबर पुलिस थानों में नवीनतम तकनीक हार्डवेयर, साफ्टवेयर और प्रशिक्षण का उपयोग सुनिश्चित करेगा।