आदर्श हिमाचल ब्यूरों
बिलासपुर । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), बिलासपुर में भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग (Physical Medicine & Rehabilitation – PMR) द्वारा नई बाह्य रोगी सेवाएं (OPD) शुरू की जा रही हैं।
शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग (Physical Medicine and Rehabilitation – PMR) एक ऐसा विभाग है जो शारीरिक रूप से अक्षम, घायल या गंभीर बीमारी के बाद कमजोर हो चुके व्यक्तियों को फिर से सक्रिय, आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करता है। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य मरीजों की खोई हुई कार्यक्षमता को बहाल करना और उनकी जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।
यह विभाग लकवा, रीढ़ की हड्डी की चोट, हड्डी-जोड़ की समस्याएँ, मांसपेशियों की कमजोरी, आर्थराइटिस, पुराने दर्द, हाथ-पैर में विकृति, दुर्घटनाओं के बाद की स्थिति और बच्चों में विकलांगता जैसे कई रोगों का इलाज करता है। यहाँ फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, दर्द प्रबंधन, कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों की मदद से मरीजों को संपूर्ण पुनर्वास सेवाएं दी जाती हैं।
पीएमआर विभाग एक समग्र दृष्टिकोण अपनाता है जिसमें डॉक्टर, थैरेपिस्ट और तकनीकी विशेषज्ञ मिलकर मरीज की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कार्य करते हैं। यह विभाग मरीजों को फिर से आत्मनिर्भर बनाकर समाज में सक्रिय भूमिका निभाने लायक बनाता है।
ओपीडी का विवरण:
स्थान: कमरा संख्या B736, चौथी मंज़िल, बी-ब्लॉक
समय: प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार, प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
प्रमुख सेवाएं:
मांसपेशीय एवं कंकाल संबंधी विकारों का उपचार (जैसे कमर दर्द, गठिया, टेंडिनोपैथी)
तंत्रिका तंत्र संबंधी रोगों का पुनर्वास (जैसे लकवा, रीढ़ की हड्डी की चोट, मस्तिष्क की चोट)
बाल पुनर्वास सेवाएं (जैसे सेरेब्रल पाल्सी, विकास संबंधी देरी)
ऑपरेशन के बाद पुनर्वास (जैसे जोड़ प्रत्यारोपण, अस्थि शल्यचिकित्सा)
पुराने और जटिल दर्द के लिए प्रबंधन
विकलांगता का मूल्यांकन और प्रमाणन
फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, ऑर्थोसिस, प्रोस्थेसिस और सहायक उपकरणों के लिए मार्गदर्शन और परामर्श
यह विभाग बहुविषयी टीम दृष्टिकोण (Multidisciplinary Team Approach) के अंतर्गत कार्य करेगा, जिसमें आवश्यकता अनुसार फिजियोथेरेपिस्ट, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, ऑर्थोटिस्ट और स्पीच व लैंग्वेज थेरेपिस्ट की भागीदारी होगी।