बचत भवन में खुला क्रैच, कामकाजी दंपत्तियों को होगी सुविधा

डीसी हेमराज बैरवा ने किया शुभारंभ, क्रैच में शिशुओं को मिलेंगी कई सुविधाएं

बचत भवन में खुला क्रैच,
बचत भवन में खुला क्रैच,

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

हमीरपुर । महिला कर्मचारियों की सुविधा एवं उनके छोटे बच्चों की सही देखभाल के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष पहल करते हुए बचत भवन हमीरपुर के परिसर में शिशुओं के डे केयर सेंटर यानि क्रैच की स्थापना की है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शनिवार को इस क्रैच का शुभारंभ किया।

 

उपायुक्त ने बताया कि इस क्रैच में दो वर्ष से अधिक आयु के शिशुओं को रखा जा सकता है। क्रैच में शिशुओं की सही देखभाल और उन्हें अच्छा माहौल उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। इसमें शिशुओं के लिए खिलौने, छोटे झूले, बेड और सुंदर एवं आकर्षक चार्ट-पोस्टर इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया कि आने वाले समय में क्रैच में कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी।

 

 

यह भी पढ़े:- हिमाचल-उत्तराखंड में मछली पकड़ने का अनोखा मेला, सांस्कृतिक धरोहर है यहां ‘मौण’ परंपरा

 

 

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय हमीरपुर में उपायुक्त कार्यालय के अलावा कई अन्य सरकारी कार्यालयों में भी बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रही हैं। इन महिलाओं एवं कामकाजी दंपत्तियों के छोटे बच्चों की देखभाल के लिए जिला मुख्यालय में पिछले काफी समय से एक क्रैच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एक विशेष पहल करते हुए बचत भवन में क्रैच स्थापित करने का निर्णय लिया। उपायुक्त ने हमीरपुर के कामकाजी दंपत्तियों से इस क्रैच का लाभ उठाने की अपील भी की।