आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम के नेतृत्व में मार्च निकाल कर सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश को दो गई दस गारण्टियाँ पूरी करने को लेकर सवाल उठाए।
यह भी पढ़े:-पंकज डडवाल को मिला ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड’, दो-दिवसीय सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मंथन
उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस के सभी छोटे बड़े नेता सरकार बनते ही सभी गारण्टियाँ तुरंत लागू करने की बात करते थे। अब जब सरकार बन गई है तो कह रहे हैं कि पाँच साल का वक्त हमारे पास है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह नहीं चलने देंगे। जो कहा हैं उसे पूरा करो।