नियम 67 का उपहास बना रहा विपक्ष: CM जयराम ठाकुर

0
4

शिमला: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन से वॉकऑउट पर करने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर जबाबी हमला बोला है.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने नियम 67 का उपहास बनाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि जो विषय नियम 67 के तहत नहीं आता है उस विषय पर विपक्ष चर्चा करे की मांग कर रहा है.विपक्ष सदन की मर्यादा के तहत काम नहीं  कर रहा है और रोजाना वॉकऑउट के लिए कोई न कोई बहाना ढूंढ रहा है. विपक्ष ने बेरोजगारी को लेकर सदन में नियम 67 के तहत चर्चा मांगी थी जो परिधि के भीतर नहीं आती थी हालांकि सरकार चर्चा के लिए तैयार है.उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदार भूमिका में पूरी तरह से नाकाम रही है जहां तक बात बेरोजगारी को नौकरी देने की बात है तो सरकार ने साढ़े तीन साल में किसी भी व्यक्ति को बैकडोर भर्ती नहीं की है जबकि आउटसोर्स के आधार और ही प्रदेश के युवाओं को नौकरी प्रदान की है। जबकि इससे पूर्व कांग्रेस की सरकार ने अपने राजनितिक लाभ के लिए चिट्ठो के माध्यम से नौकरी दी है पूर्व सरकार ने प्रलोभन देते हुए कई राजनितिक रैलिया भी करवाई हैं.उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी जांच एजेंसियों से जांच करवा सकती है.

श्वेत पत्र लाने की नहीं है कोई आवश्यकता,सरकार चर्चा के लिए तैयार 

वहीं उन्होंने श्वेत पत्र की मांग को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में श्वेत पत्र लाने की कोई आवश्यकता नहीं है.वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस में असली लड़ाई वर्चस्व के लिए लड़ी जा रही है.जिसके चलते वे हर मामले का राजनितिक करने में लगे हैं.