ठियोग अस्पताल निर्माण में जांच के आदेश

-विधायक ने निरीक्षण में पाई थी खामियां

एसडीएम 1 महीने के भीतर देंगे जांच रिपोर्ट
एसडीएम 1 महीने के भीतर देंगे जांच रिपोर्ट
आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला जिला के उप मंडल ठियोग में 17 करोड़ की लागत से बने सरकारी अस्पताल निर्माण का काम जांच की जद में आ गया है। कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने बीते दिनों अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां सामने आई थी। अस्पताल भवन के अंदर सीलन है। जो टाइलें लगी है वह उखड़ना शुरू हो गई है। निरीक्षण के दौरान राज्य लोक निर्माण विभाग के एक्सियन सहित अन्य अधिकारी भी साथ थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इस की जांच करें। विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इस मामले की जांच अब एसडीएम ठियोग करेंगे। उन्हें 1 महीने के भीतर इस मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। कुलदीप राठौर ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगी। जो भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। न केवल निर्माण करने वाला ठेकेदार अपितू अधिकारी जिसकी देखरेख में यह काम हुआ है उस पर भी कार्रवाई होगी।

शिलारू में फल मंडी तैयार, निरीक्षण के बाद होगा उद्वघाटन
कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग के शिलारू फल मंडी बनकर तैयार है। एक दो दिनों में उनका यहां जाने का कार्यक्रम है। पहले मंडी का निरीक्षण किया जाएगा। उसके बाद इसका उद्वघाटन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश इसी सीजन में इस मंडी को तैयार कर समर्पित करने की रहेगी।
कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब सीजन के दौरान सभी सड़कें खुली रहेगी। इसके लिए हाल ही में उन्होंने राज्य लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाइवे अथॉर्टी के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। राठौर ने कहा कि जो सड़के लोक निर्माण के अधीन नहीं है उन्हें भी सेब सीजन के दौरान मेंटेन रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी अन्य मद से इसके लिए पैसा दिया जाएगा।
Ads