आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति के अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप ने गत दिवस जिला प्रशासन के अधिकारियों केक साथ भुंतर विकास खण्ड के बागीचा गांव का दौरा किया। उनका यह दौरा विशष तौर पर गांव के लोगों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर था। दौरे के दौरान लोगों ने अध्यक्ष के समक्ष अपने मांगे रखी। जिसमें मुख्य मांग पीने के पानी व सिंचाई के पानी तथा गुरु रविदास सराय हेतु कुछ अनुदान राशि की मांग को लेकर थी। वीरेन्द्र कश्यप ने लोगों की दोनों मांगों को स्वीकार किया तथा जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता को आदेश दिए कि बागीचा गांव में पानी की समस्या एक महीने के अंदर दूर की जाए। साथ में सराय के निर्माण हेतु 4 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से सराय भवन का कार्य करवाया जागा। इस कार्य को पूरा करने के उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिय।
उन्होंने कहा कि बगीचा गांव में अनार की अच्छी पैदावार होती है, इसके लिये उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और कहा कि बागवानी अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की फसलों की पैदावार करें। उन्होंने कहा कि आजकल लो हाइट के सेब के पौधे भी मार्केट में आ गए हैं। इन पौधों को खरीद कर लगाएं जाएं और अपनी आय को बढ़ाए। एक ही प्रकार की फसल ना पैदा कर अनेक प्रकार की फसलों की खेती करें जिससे आपके मार्केट के रेट अलग-अलग प्रकार से मिलेंगे।
इस दौरान उपायुक्त कुल्लू ने लोगों को आश्वासन दिया की पानी की समस्या से आपको जल्दी से जल्दी निजात मिलेगी और सराय के लिए जो भी सहायता उनके द्वारा की जाएगी उसके लिए वह हमेशा तत्पर हैं। अध्यक्ष ने सभी लोगों के साथ उपायुक्त का धन्यवाद किया। उपायुक्त ने लोगों को इस दौरान पानी की समस्या के अलावा किसी भी प्रकार की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिया।