आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। बाल अधिकारों की सुरक्षा और विधिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज़ ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), शिमला के सहयोग से आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, छोटा शिमला में एक विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य विषय “बाल अधिकारों का संरक्षण” रहा है। डॉ. रंजना और रंजीता के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 25 से अधिक विधि छात्रों ने भाग लिया। वहीं, DLSA की ओर से विधिक अधिकारी साक्षी और इंदु मंडला ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
इस कार्यक्रम के दौरान इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से छात्रों को POCSO अधिनियम, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम, और शिक्षा का अधिकार अधिनियम सहित बच्चों को प्राप्त विभिन्न कानूनी अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। टीम द्वारा जागरूकता गतिविधियाँ, रोल-प्ले और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से विषयवस्तु को अधिक प्रभावशाली और समझने योग्य बनाया गया। विद्यालय के छात्रों ने भी सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल सुरक्षा, स्कूल में आवश्यक सुरक्षा उपायों तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों की भूमिका से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए और विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजन टीम का आभार प्रकट किया कि उन्होंने इस संवेदनशील विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए उनके विद्यालय को चुना गया।