बांध में पेयजल के लिए हाहाकार, पेयजल वितरण में दिक्कत से किसी को बेतहाशा पानी तो कोई तरसा दो घूंट के लिए

0
3

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) :

दून हल्के की पहाड़ी पंचायत भावगुड़ी के गांव बांध में पेयजल किल्लत लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पाईप लाईन को बिछे हुए 2 महीने से ऊपर का समय हो गया लेकिन बांध गांव के दस घरों के लिए पाईप उपलब्ध नहीं है। जल शक्ति मिशन के तहत गांव बांध के लोगों को पेयजल कनेक्शन दिए जाने थे। गांव में कई लोगों को तो पेयजल कनेक्शन मिल गई लेकिन दस घर अभी भी पेयजल के लिए तरस रहे हैं।

वहीं गांव में पेयजल वितरण भी सही तरीके से नहीं हो रहा। ग्रामीणों का कहना है कि कई घरों को तो दिनभर पानी मिल रहा है और कईयों को चंद घंटे ही पानी दिया जा रहा है। पाईप लाईन पर चैंबर व बाल न होने के कारण यह दिक्कत पेश आ रही है। बांध गांव की पंच किरण वाला, निर्मला देवी, शीला देवी, सुमति, ऊषा देवी, पूर्णिमा, विद्या देवी, सतपाल ठाकुर, राजेंद्र कुमार, शिव लाल, कमल जीत, हेमराज व धनी राम समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 6 माह पहले लोगों से कनेक्शन के लिए आधार कार्ड लिए गए थे।

 

जल शक्ति मिशन के तहत 2 महीने से पाईप लाईन बिछाकर लोगों को पानी दिया जा रहा है। लेकिन उनके दस परिवारों को अभी तक पाईप लाईन से कनेक्शन नहीं दिए गए। जिसके चलते उन्हें पाने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बांध गांव में पेयजल वितरण भी सही तरीके से नहीं हो रहा। मुख्य पाईप लाईन पर चैंबर व बाल लगाने की जरूरत है ताकी सभी लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके। गुस्साए लोगों ने संबंधित विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष भी प्रकट किया।

इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने इस बाबत आईपीएच विभाग चंडी के अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्या को विभाग के समक्ष रखा। बबलू पंडित ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में दूर दूर तक पानी उपलब्ध नहीं है। न ही पहाड़ी गांव में टैंकरो की सुविधा है। ऐसे में पहाड़ी पंचायतों में पेयजल की समस्या को आईपीएच विभाग को गंभीरता से हल करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द पेयजल किल्लत से जूझ रहे परिवारों के व्यवस्था नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ेगा।

 

 

वह पिछले काफी समय से पहाड़ी पंचायतों का दौरा कर रहे हैं और जो भी समस्याएं लोगों को आ रही है उन्हें संबंधित विभागों व सरकार के समक्ष रख रहे हैं।

जलशक्ति मिशन के तहत बांध गांव में पाईप लाईन बिछाकर लोगों को पेयजल के कनेक्शन दिए गए हैं। पाईप उपलब्ध न होने के कारण कुछ घर मुख्य पाईप लाईन से नहीं जोड़े जा सके हैं। जल्द ही इन बचे हुए घरों को भी कनेक्शन देकर पेयजल मुहैया करवा दिया जाएगा। 

प्रवीण कुमार, एसडीओ, आईपीएच विभाग चंडी।