पंच पंचायत और जोश:  बिलासपुर सदर की पंचायत पूंछ मैहरीं काथला का नौजवान उतरा चुनावी मैदान में

0
6

अश्वनी ठाकुर

 

बिलासपुर। जब भी पंचायत चुनाव का नाम आता है। हम सब उत्सुक हो जाते हैं। हर गाँव के लोगों और आज के नोजवानों में जोश आ जाता है ऐसा क्यों हैं गौर किजिए!

इतिहास रहा है की बिना नौजवान और किसान के कोई भी आगे नही बढ़ सकता है। आज हम आपको ऐसे ही एक किसान के बेटे से रूबरू करवा रहे हैं जिन्होंने पिछले पांच से दस वर्षों के बीच अपनी पंचायत को एक समाज सेवी के रूप में आगे बढाने का काम किया है। जी हां, बिलासपुर जिले की अंतिम छोर पर बसे मैहरीं काथला के कर्मठ और वर्तमान में दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार लोकेश ठाकुर जिनका चुनाव चिन्ह “आम” है। अब पंचायती चुनाव में कूद पड़े हैं। हमेशा धरातल पर अपनी कार्यशैली दिखाई है जिससे आज तक कोई अनजान नहीं रहा है। नौजवान हो या फिर किसान , बुजुर्ग हो या फिर सेना का धिकारी सबका सपना है की इस नौजवान को मौका मिलना चाहिए।
       बतौर क्षेत्र के युवक मंडल के प्रधान होने के नाते इन्होंने ब्लड डोनेशन केम्प से लेकर महामारी के दौरान मास्क जरुरुत मंदों को खाना से लेकर युवायों के लिए खेल प्रतियोगिताओं तक समय पर आयोजन करवाया। लोगों की पानी की दिक्कत हो चाहे सड़क का निर्माण करवाना हो अपनी कलम के माद्य्यम से सरकार को सचेत करवया और काम करवाए।
      इन्होने जनता के लिए बहुत काम करवाए हैं। अब जनता भी इनको एक प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती हैं। युवाओं की तंदरुस्ती के लिए गाँव में जिम का प्रावधान इन्होंने ही करवाया है और इनका संकलप हैं की ये हमेशा ही गरीबो के लिए काम करेंगे और किया भी है। बेरोजगारी इनका सबसे प्रमुख मुद्दा है जिसका ये हमेशा ही आंकलन करके लोगों के साथ साँझा करते हैं। इसके अलावा बातचीत में इन्होंने कहा है की फसलों को जंगली जानवरों से पिछले दश वर्षों से उज्जड कर दिया जिससे किसानों की रीड तोड़ दी हैं वो इसके लिए लड़ेंगे और कुछ उचित प्रबंद सरकार से करवाएंगे।
      इनका मानना ये भी है की इलाके में बंजर पड़ी भूमि में कोई औदिधिक लाने का प्रयास रहेगा ताकि इलाके के नोजवानों के लिए रोजगार की सुविदा हो सके। इनसे रूबरू होते हुए इन्होने कहा कि इलाके में सिंचाई और सड़कों का बुरा हाल है जो आज तक कभी नहीं हुआ। ऐसे में सरकार से निवेदन करके इसको सुचारू रूप से चलने की प्राथमिकता उनकी होगी। पंचायत को रास्ट्रीय स्तर पर ले जाने की लिए उन्होंने कहा की योजना है की यहाँ पर ब्लाक स्तर के छोटे ऑफिस खोलें जाये ताकि लोगों को बीस किलोमीटर दूर ना जाना पड़े और बैंकिंग प्रणाली एटीम जैसी सुविधा पंचायत स्तर पर हो। लोकेश ठाकुर का जनता पर भरोषा है की वे उनको जीत की राह पर लेके जायेंगे।