पंचायत चुनावः हिमाचल में तीन चरणों में होगा मतदान, अधिसूचना जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। तथा 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में मतदान होगें।

Ads

पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी 2021 के बीच नामांकन दाखिल किए जाएंगे तथा चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि छह जनवरी तक प्रत्याशी के नामांकन पत्र वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई हैं। छह जनवरी को ही पंचायत चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की सूची और उनके चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएगें।