आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वास्थ्य कर्मियों व कोरोना योद्धाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आज अंबेदकर भवन थानाकलां में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास व पंचायती राजए कृषि मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
वीरेन्द्र कंवर ने प्रदेशभर में चलाए गए निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 500 करोड़ रुपये व्यय करके लाभार्थियों की कोविड वैक्सीनेशन की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि मुुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कोविड संक्रमण की रोकथाम में प्रदेश ने बेहतर कार्य किया है।
उनके मार्गदर्शन में प्रदेश में कोविड के प्रभाव को काफी हद तक सीमित कर पाए हैं और जन.जागरुकता से प्रदेश का हर नागरिक इस बीमारी के प्रति सजग बना है तथा सुरक्षा मानकों की अनुपालना कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह तक 18 प्लस का दोनों डोज का शत.प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। के उन्होंने कहा कि वैक्सीन संवाद कार्यक्रम में जिला की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर्मो देवी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद का मौका मिलना जिला ऊना सहित प्रदेश के लिए एक गौरव की बात है।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, कैप्टन प्रितम डढवाल, बंगाणा ब्लॉक के पंचायत राज संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।