पेपर लीक कांड से हिमाचल पुलिस की लिखित परीक्षा रद्द, जांच के लिए DIG मधुसूदन की अगुवाई में SIT का गठन

0
5

शिमला: बीते मार्च महीने में हुई पुलिस विभाग की लिखित परीक्षा को रद्द करने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है दरअसल परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया जिसमें बताया जा रहा है कि 3 अभ्यर्थियों ने पैसे देकर परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र प्राप्त कर लिए और उसी के आधार पर मेरिट में जगह भी बना ली।

प्रदेश के हजारों युवाओं ने भरा था पेपर, मगर फिर हुआ पेपर लीक कांड का खुलासा

बता दें कि हिमाचल पुलिस में भर्ती के लिए कुल 1334 कांस्टेबल के पदों के लिए बीते 27 मार्च को लिखित परीक्षा हुई थी जिसमें 932 पुरुष पुलिस कांस्टेबल, 311 महिला कॉन्स्टेबल और 91 पुरुष कांस्टेबल बतौर चालक के पद शामिल थे और जिसके लिए प्रदेश के 60,000 पुरुष और 14000 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया था। 5 अप्रैल को परीक्षा के परिणाम निकले जिसके बाद दस्तावेज निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई इसी दौरान इन अभ्यर्थियों के पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम और पिछले प्रदर्शन पर बड़ा फर्क नजर आए खबर के मुताबिक इन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में 90 मैसेज 70 अंक हासिल किए जबकि इनके दसवीं के अंक 50 फ़ीसदी से भी कम थे इसके बाद शक के बिना पर पूछताछ की गई जिसके बाद इस पूरे कांड का खुलासा हुआ। जहां अभ्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने प्रश्न पत्र लिक की बात को कबूला। खबर के मुताबिक किसी प्रिंटिंग प्रेस से ही पेपर लीक किया गया और बताया जा रहा है कि पेपर लीक करने वाले लोग हरियाणा के थे ऐसे में पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया है हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है।

मुख्यमंत्री ने परीक्षा रद्द करने का लिया फैसला, जांच के लिए साइटिका हुआ गठन

इसी को देखते हुए अब सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पुलिस परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है ।तो उधर अभ्यार्थियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है मगर अब भी विभाग के पास चुनौती उन लोगों को खोजने की है जिन्होंने इस पूरे कांड को अंजाम दिया इसके लिए डीआईजी मधुसूदन की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर दिया गया है और यह टीम अब इस मामले में जांच करेगी। फिलहाल इन टीमों को जांच के लिए हरियाणा भी रवाना कर दिया गया है। फिलहाल कांड तो पकड़ा गया मगर अभी इसके तार कहां कहां जुड़ते हैं यह आने वाला वक्त बताएगा और हो सकता है कि इस मामले में अभी कई और राज निकल कर सामने आए।