पराला में 5000 मीट्रिक टन क्षमता का एक नया कोल्ड स्टोर, सभी 3615 पंचायतों में एक प्राकृतिक कृषि मॉडल होगा तैयार: मुख्यमंत्री

0
10

बजट। बागवानी/कृषि: बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बागवानी प्रदेश की आर्थिकी का एक बड़ा हिस्सा है। प्रदेश सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 बागवानी क्षेत्र के लिए कुल 540 करोड़ का प्रावधान घोषित किया गया। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में मंडी और फल स्टोरेज व्यवस्था को विकसित करने की भी बात कही।

पराला में 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाला एक नया कोल्ड स्टोर होगा स्थापित: मुख्यमंत्री

अपने बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पराला मंडी को आदर्श मंडी के तौर पर विकसित किया जा रहा है और इसमें 60 करोड़ 93 लाख की लागत से 5000 मेट्रिक टन क्षमता वाला एक नया कोल्ड स्टोर भी स्थापित किया जाएगा। इसके साथ-साथ पराला में 1500 मैट्रिक टन का फ्रिज़िंग चेंबर और 10 मेट्रिक टन प्रति घंटा क्षमता वाली ग्रेडिंग पैकिंग लाइन भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा मंडी को विकसित करने के लिए 1 mt इंडिविजुअल क्विक फ्रीजिंग लाइन स्थापित की जाएगी।

प्रत्येक पंचायत में बनाया जाएगा एक प्राकृतिक कृषि मॉडल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल रसायन मुक्त खेती की के रास्ते पर शिखर की ओर है और देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सरकारी तौर पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है प्रदेश रसायन मुक्त हो सके इसके लिए प्रदेश के लगभग सभी 3615 पंचायतों में एक एक प्राकृतिक कृषि मॉडल तैयार किया जाएगा जिससे आसपास के क्षेत्रों को भी प्राकृतिक खेती की ओर आकर्षित किया जा सके।