आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल तहसील की ग्राम पंचायत कठासू के बटाड़ गाँव में नव युवक मंडल “स्टेटा ब्रदर्स बटाड़” द्वारा आयोजित पंचायत सतरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य आतिथि के रूप में शिरकत की। बटाड़ गाँव में नव युवक मंडल स्टेटा ब्रदर्स बटाड़ द्वारा व स्थानीय जनता द्वारा गर्मजोशी के साथ शिक्षा मंत्री का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नव युवक मंडल स्टेटा ब्रदर्स बटाड़ के सभी आयोजकों को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के इस सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान जिला परिषद् सदस्य कौशल मूंगटा , प्रधान ग्राम पंचायत कठासू गीता नाज्टा , पूर्व जिला परिषद् सदस्य मोती लाल सीथटा , हिमफ़ैड के निर्देशक भीम सिंह झौटा , एसडीएम जुब्बल, अधिशासी अभियंता,जुब्बल, तहसीलदार जुब्बल, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।