आदर्श हिमाचल सोलन(परवाणू) :
परवाणू थाना के अंतर्गत एक कार के खड्ड में गिरने से एक युवक की मौत तथा चार अन्य के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चक्ष आरियन, कृष, आदित्य, राघव व अरमान सिंह शनिवार देर रात चंडीगढ़ से अपनी गाड़ी न. पीबी 18 यू 1717 में स्नोफॉल देखने शिमला गए तथा रविवार सुबह 5 बजे घर वापसी के लिए रवाना हुए जहाँ रास्ते में उनकी गाड़ी का टायर फट गया।
टायर बदलते समय टायर में दो नट नहीं लग सके, जिस पर वह गाड़ी को उन्हीं दो नट के सहारे लेकर चल पड़े। उस वक्त गाड़ी कृष चला रहा था तथा कोटी के नजदीक पहुँच कर गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी तथा सभी घायल हो गए।
एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को परवाणू के ई.एस.आई अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने 20 वर्षीय अरमान पुत्र गुरिंदर सिंह निवासी उजागर नगर बटाला ज़िला गुरदासपुर पंजाब को मृत बताया। मामले की पुष्टि डीएसपी योगेश रोल्टा ने की। उन्होंने बताया कि गाड़ी खड्ड में गिरने से चार लोगों को चोंटे आई हैं तथा एक की मृत्यु हुई है। युवकों पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।