ऑनलाइन किराया चुकाने के बाद एंड्रॉयड मशीन से जारी होगा टिकट
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्री अब क्यूआर कोड स्कैन कर किराया चुका सकेंगे। कैश लेस भुगतान की सुविधा शुरू करने के लिए एचआरटीसी 4,500 एंड्रॉयड टिकटिंग मशीनें खरीदने जा रहा है। यात्री यूपीआई के अलावा गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या भीम एप से किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी की सभी बसों में परिचालकों को क्यूआर कोड एंड्रॉयड टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी।
यह भी पढ़े:- वर्षा जल संग्रहण के तहत युवाओं को वर्षा जल संग्रहण के बारे में दी गई जानकारी
क्यूआर कोड से आनलाइन किराया चुकाने के बाद एंड्रॉयड मशीन से टिकट जारी होगा। एचआरटीसी के खाते में पैसा आते ही मशीन टिकट बनाकर देगी। यात्री के बैंक खाते से पैसा सीधे एचआरटीसी के खाते में जमा होगा। इससे खुले पैसे की समस्या भी हल हो जाएगी। निगम की वोल्वो, विद्युत चालित, एसी, नॉन एसी, सुपर फास्ट और साधारण सभी श्रेणी की बसों में यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। एंड्रॉयड टिकटिंग मशीनों के इस्तेमाल से निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा। अब टिकट जारी होते ही पैसा सीधे निगम के बैंक खाते में जमा हो जाएगा।