आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लवांडी में आज सुबह सड़क धंसने से यातायात बाधित हो गया। इस खबर की सूचना मिलते ही मंडी के एडीएम डॉ. मदन कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क बहाली कार्य शुरू करवाया। इस दौरान एसडीएम सदर रूपिन्द्र कौर, एनएचएआई तथा गाबर कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे |
बता दें कि मंडी में लगातार भारी वर्षा के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा धंस जाने से बहाली कार्य पूरे दिन जारी रहा। इस दौरान एडीएम डॉ. मदन कुमार ने बताया कि एनएचएआई युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं तथा शाम 7 बजे तक यातायात बहाल होने की संभावना है।