संबंधित विभाग नही दिखा रहे कोई दिलचस्पी, लोगों को हो रही परेशानी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के दर्जनों गांव में पिछले एक वर्ष से विकास कार्यो पर ब्रेक लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क, नाले, पानी, शमशान घाट, पुलिया आदि के कार्ये होने हैं। ग्राम प्रधान के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद भी संबंधित विभाग विकास कार्यों को कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिसके चलते लोगों को तमाम तरह की परेशानियां हो रही है।
गांव धनपुरा, शाहपुर, घिससुपुरा, बादशाहपुर, पदार्था, कटारपुर, ऐथल, फेरुपुर, चांदपुर आदि ग्राम पंचायतों में पिछले एक वर्ष से टूटी सड़क, पानी की निकासी के लिये नाले, शमशान घाट की सुरक्षा दीवार, पुलिया, नालियां, सफाई आदि का कार्य अधर में लटका हुआ है। ग्रामीण सुरेश कुमार, पवन कुमार, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, अनिल आदि ने कहा कि गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से पिछले एक साल से ठप है। उन्होंने इन क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू कराने की मांग की। इधर, ग्राम विकास अधिकारी सचिन चौहान ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यो के प्रस्ताव पर जांच की जा रही है। जल्द प्रस्ताव पास कर इन कार्यों को कराया जाएगा।