बजट सत्र/ स्वास्थ्य: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई योजना का अभी आरंभ किया इस योजना में MMC यानी मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना के शुभारंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र में एक मोबाइल क्लीनिक स्थापित किया जाएगा। मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक के अंतर्गत प्रत्येक क्लीनिक में एक डॉक्टर के साथ एक टीम की नियुक्ति की जाएगी तथा आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
फैमिली डॉक्टर की तर्ज पर काम करेगा मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक: मुख्यमंत्री जयराम
मुख्यमंत्री ने इस योजना की विशेषता गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक योजना के अंतर्गत डॉक्टर और टीम गांव में जाकर आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि इन क्लीनिक के माध्यम से डॉक्टर्स की टीम परिवार डॉक्टर की तर्ज पर काम करेगी और किसी पारिवारिक डॉक्टर की तरह गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
भविष्य में जरूरत के हिसाब से संख्या बढ़ाने का प्रावधान: मुख्यमंत्री
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में ऐसे क्लीनिक की संख्या में बढ़ोतरी करने का भी प्रावधान है आवश्यकता पड़ने पर ऐसे क्लीनिक विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ाए जा सकते हैं मगर शुरुआती तौर पर प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में 68 मोबाइल मुख्यमंत्री क्लीनिक खोले जाएंगे।