25 सितम्बर, 2025 तक करें विद्युत बिलों का भुगतान

0
23

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला| विद्युत उपमंडल नम्बर 2, धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश धीमान ने जानकारी दी है कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाले कोहाला, मटौर, अनसोली, झीयोल, मसरेहर, सुक्कड़, त्रेम्ब्लू, मन्दल, मनेड, बनवाला, चेतडू, बगली, कन्द्रेहड़, गंगभेरो, सकोह, चेलियां, जवाहर नगर, दाड़ी, बडोल, सुधेड़, सराह, शीला, पास्सू आदि क्षेत्रों के उन विद्युत उपभोक्ताओं, जिन्होंने अगस्त 2025 माह के बिजली बिल अभी तक जमा नहीं करवाए हैं, से आग्रह किया गया है कि वे 25 सितम्बर, 2025 तक अपने बिलों का भुगतान अनिवार्य रूप से कर दें।

इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि तक भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बिना किसी अतिरिक्त सूचना के बाधित कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं से समय पर बिल अदा करने की अपील की गई है, ताकि बिजली सेवाएं सुचारु रूप से जारी रखी जा सकें।