आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। पिछले 2 माह से ग्राम पंचायत शिल्ली चवाई बखानाओ के लोग तेंदुए के डर से परेशान है।बीते पिछले दो दिन में चवाई के बुआनंदा में तेंदुए द्वारा एक पांच साल के बच्चे को जख़्मी किया जाता।परिवार के सदस्य शोर मचा कर बच्चे को छुड़ाने में सफल होते है।वंही दूसरी ओर इस आदमखोर तेंदुए ने बीते एक माह पूर्व शिल्ली पंचायत के तीन साल की बच्ची को मौत का ग्रास बनाया था। प्रशासन द्वारा कैमरे व पिंजरे का प्रावधान भी किया गया था लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।ग्राम पंचायत शिल्ली बखनाओ और चवाई के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तेंदुए को मारने के लिए विशेष शूटर का प्रावधान किया जाए और इस पर कोई कार्यवाही न कि जाए।
यह भी पढ़ेंः- कोविड-19 से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ आधुनिक भारत की पहचान बन रहा मोदी का आत्मनिर्भर अभियान: प्रवीन शर्मा
स्थानीय लोगों का कहना का उनका दिन दहाड़े भी चलना मुश्किल हो गया है खास कर बच्चों को इन जँगली जानवरों से खतरा है।ग्रामीणों का कहना है कि उनका घर से बाहर चाये वो खेत का कार्य हो या फिर अन्य कार्य हो जो कि इन आदमखोर जनबरों की बजह से करने मुश्किल हो गए है।ये गुहार विवेक ठाकुर शिगान ,प्रेम कुमार शरण, रोशन लाल शरन,भगनेश कुमार,दीवान चन्द चवाई,राजेन्द्र चवाई,धयान सिंह आदि सहित अन्य तीनो पंचायतों के लोगों द्वारा प्रशासन को लगाई गई है।