आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उप नगर संजौली में सड़क पर धूल मिट्टी से लोग परेशान थे खास कर टनल के अंदर चलना मुश्किल हो रहा था वही शुक्रवार को महापौर सुरेंद्र चौहान सुबह ही स्थानीय पार्षदो ओर सफाई मित्रों के साथ सफाई करने पहुचे । ढली टनल से लेकर चोक तक सफाई अभियान चलाया गया। खास कर टनल के अंदर सफाई की गई इस दौरान सफाई के लिए मशीनें भी लगाई गई। महापौर सुरेन्द चौहान खुद पार्षदो के साथ झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आए। इस दौरान इनजघर संजौली ओर सिमिट्री के पार्षद ओर पूर्व पार्षद सुशांत कपरेट भी सफाई अभियान में शामिल हुए।
यह भी पढ़े:- किन्नौर: ग्राम पंचायत चांगो में आयोजित किया जाएगा विभागीय योजनाओं से संबंधित संयुक्त जागरूकता शिविर
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि संजोली में काफी ज्यादा धूल मिट्टी पड़ी हुई थी और खास कर टनल के अंदर लोगो का चलना मुश्किल हो गया था इसको लेकर लोगो की काफी शिकायते भी आ रही थी इसको देखते हुए आज यहां सफाई अभियान चलाया गया और सुबह 8:30 के बाद संजोली में वाहनो की नजो एंट्री रहती है ऐसे में यहां पर सफाई मित्रों के साथ सफाई अभियान शुरू किया गया और मशीनों के साथ सफाई की गई। साथ ही संजोली के दुकानदारों से भी भी सफाई का आग्रह किया गया उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने का सभी का कर्तव्य है और शहर में सफाई कर्मी अपना कार्य करते है लेकिन लोगो का दायित्व बनता है कि शहर लो साफ रखने में सहयोग करे।