आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। वर्तमान में विश्व वैचारिक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। विभिन्न मत संप्रदायों का वैचारिक, राजनीतिक प्रचार प्रसार पर ध्यान केंद्रित होने लगा है और सभी अपनी विचारधारा को प्रमुखता से सामने ला रहे हैं ऐसे में सत्य सनातन हिंदू धर्म संस्कृति को पूरे विश्व में वैज्ञानिक और व्यावहारिक वैज्ञानिक व्यावहारिक सामाजिक पारिवारिक तथा सांस्कृतिक आधार पर एकमत से स्वीकार किया है।
क्योंकि सनातन मानवता पर केंद्रित है व्यक्ति पर नहीं सनातन सदियों से चली आ रही विचारधारा का सर है जो ऋषि मुनियों के माध्यम से भारतीय ज्ञान परंपरा के रूप में प्रतिष्ठित हुआ और आज भी वैदिक लौकिक साहित्य तथा मौखिक परंपरा के तौर पर लोक साहित्य में विद्यमान है इसी राष्ट्रवाद के विचार को के प्रचार के लिए विभिन्न संस्थाएं जागरण पत्रिकाओं और विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं जो समाज को संगठित करने की दिशा में कारगर साबित हुआ है।अतीत से सीख और वर्तमान में भविष्य की चिंता सद् साहित्य के विमर्श से ही संभव है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक प्रो. वीर सिंह रांगडा ने मातृवंदना संस्थान, शिमला द्वारा आयोजित ” साहित्य संवाद” में अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में पत्रिकाओं और पुस्तकों के साथ डिजिटल माध्यम से एक वैचारिक आंदोलन चल रहा है जिसमें कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें भारतीयता, सनातन, अस्मिता और परंपराओं को चुनौती दे रहे हैं, ऐसे में राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दिए जाने के लिए प्रयास सकारात्मक प्रयासों की जरूरत है। क्योंकि राष्ट्र बचेगा, तभी सनातन धर्म, दर्शन और संस्कृति भी की जीवंतता बनी रहेगी। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल प्रोफेसर वीर सिंह रांगडा ने कहा कि भारत का प्राचीन और वर्तमान साहित्य ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म से भरा पड़ा है, जिसका अनुसरण करने के लिए पूरा विश्व लालायित है, ऐसे में साहित्य संवाद की भूमिका प्रासंगिक और उपयोगी हो जाती है।
कार्यक्रम में मातृवंदना के संपादक डॉ दयानंद शर्मा ने मातृवंदना मासिक पत्रिका के प्रकाशन की लंबी यात्रा और विशेषांकों की परंपरा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मातृवंदना के अब तक अनेक विशेषण का प्रकाशित किये जा चुके हैं, जिनमें हिमाचल में देव परंपरा, पर्यटन, लोक संस्कृति, जनजीवन, आतंकवाद , मंदिर, सेवा कार्य, श्रीराम जन्मभूमि प्रमुख हैं। यह पत्रिका 1992 में पत्रक के रूप में शुरू हुई उसके बाद मासिक तौर पर प्रकाशन किया जाने लगा। मातृवंदना हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों में हजारों घरों तक पहुंचकर भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रचार का कार्य करती चली आ रही है। इस पत्रिका में हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक लोक कला, भाषा, साहित्य, संस्कृति को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है।











