शिमला में पिकअप खाई में गिरी, एक युवक की मौके पर मौत, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

0
6

शिमला: सूबे की राजधानी शिमला में एक पिकअप अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी. जिसमें से एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि ड्राईवर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली. सुचना के अनुसार पिकअप पर राशन लदा हुआ था.

मामला मंगलवार देर शाम का है, जहां ढली थाना के तहत जुंगा इलाके में राशन से लदी पिकअप खाई में अनियंत्रित हो गिरी गई. हादसे में सिरमौर जिले के पच्छाद निवासी 32 वर्षीय संजय दत्‍त की मौके पर मौत हो गई है, जबकि पिकअप चालक विकास ने छलांग लगाकर जान बचा ली है. घटना की सुचना पीरण निवासी अत्तर सिंह ठाकुर ने पुलिस को फ़ोन कर दी.

पुलिस ने बताया कि पिकअप नंबर एचपी 16-1947 सिरमौर से राशन की सप्लाई लेकर शिमला के टराईं जा रही थी. शाम करीब सवा छह बजे जुंगा इलाके में पीरण-खालटू सड़क पर पिकअप अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मौके पर पिकअप को सिरमौर निवासी विकास चला रहा था और हादसे के दौरान उसने छलांग लगा अपनी जान बचा ली, जबकि संजय पिकअप के साथ ही खाई में जा गिरा और उसने मौके पर दम तोड़ दिया.

सुचना मिलने पर देर शाम जुन्गा चौकी से पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी भेज दिया गया है. हादसे के बाद से पिकअप चालक विकास घटनास्थल से फरार हो गया था, हालांकि बाद में उसने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. ढली पुलिस ने इस दुर्घटना को लेकर आईपीसी की धारा 279 व 304-ए के तहत केस दर्ज किया है.