प्रदेश के सभी जिलों में बनाएं जाएगें चित्र, प्रत्येक जिले में दिखाएगी जाएगी संस्कृति की झलक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए निरन्तर प्रयासरत है। वर्तमान समय में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है, शासन और प्रशासन इस संकट से पार पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाषा एवं संस्कृति विभाग ने जिला के विभिन्न भागों में महत्वपूर्ण स्थलों पर खूबसूरत चित्रकारी के माध्यम से लोगों को जहां सामाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग का एक प्रभावशाली संदेश देने की कवायद शुरू कर दी है, वहीं इस चित्रकारी के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के सम्मान की झलक भी नजर आ रही है।
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की निदेशक कुमुद सिंह के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर ऐसी चित्र बनाए जाएंगें जिसमें प्रत्येक जिले की संस्कृति की झलक तो दिखाई देगी ही साथ ही ये चित्रकारी सामाजिक दूरी व कोरोना योद्धाओं को समर्पित भी होगी। उन्होंने कहा कि यह चित्रकारी ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों पर बनाई जा रही है जहां लोगों की आवाजाही बड़ी संख्या में हैं। चित्रकारी एक प्रोफेशनल चित्रकार द्वारा अनेक आकर्षक रंगों में तैयार की जा रही है जो देखते ही किसी का भी मन मोह लेती है। व्यक्ति सहसा ही इस चित्रकारी को ध्यानपूर्वक देखने से नहीं चूकता। चित्रकारी में निहित संदेश मैं समझती हॅूं कि लोगों को सामाजिक दूरी बनाने तथा फेस कवर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगी।
सुनीला ने कहा कि विभाग ने चित्रकारी की शुरूआत उपायुक्त कार्यालय कुल्लू से की है। समतल दीवारों पर अंकित की जा रही यह चित्रकारी देखने में भी बेहद खूबसूरत है। इसमें जिला की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन किया गया है। इसी प्रकार, क्षेत्रीय अस्पताल में भी सामाजिक दूरी व कोरोना योद्धाओं को समर्पित चित्र बनाए जा रहे हैं।

Ads