आदर्श हिमाचल सोलन
नालागढ़: बद्दी पुलिस जिला की माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम ने नाकेबंदी के दौरान दो स्थानीय युवकों से पिस्टल, जिंदा कारतूस व मैग्जीन बरामद की है। नाका लगा देख कार सवार युवकों ने गाड़ी को मोडक़र भागने की कोशिश की लेकिन दभोटा चौकी इंचार्ज विजय पाल व डिटेक्टिव टीम के धर्मपाल, महेश, बहादुर सिंह, रमेश व चंद्रशेखर की टीम ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूसों व मैग्जीन को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे दभोटा पुलिस चौकी प्रभारी व माईनिंग एंड डिटेक्टिव टीम ने नसराली पुल के समीप नाका लगा रखा था। तभी 10.30 बजे भरतगढ़ की तरफ से कार नंबर एचपी-12एम-6041 तेज रफ्तारी में आई जिसे पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया।
लेकिन हड़बड़ाहट में कार चालक ने कार को पीछे मोड़ने की कोशिश की लेकिन टीम ने कार को घेर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को लोहानुमा मैग्जीन की आकृति जैसी चीज दिखाई दी। जब पुलिस ने कंडक्टर सीट पर बैठे युवक की तलाशी ली तो उसकी जीन्स पैंट की कमर के साथ पिस्टल लगी हुई थी।
पुलिस ने जब पिस्टल को कब्जे में लेकर मैग्जीन उतारी तो उसके अंदर 5 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपियों की पहचान निशांत (26) पुत्र जवाहर ठाकुर निवासी माजरू, डाकघर लोदीमाजरा, बद्दी व प्रदीप चौहान (27) पुत्र श्याम लाल निवासी मानकपुर, डाकघर लोदीमाजरा बद्दी के रूप में हुई। पुलिस ने अवैध हथियार और अस्ले को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दो युवकों के हवाले से अवैध हथियार, कारतूस व मैग्जीन बरामद की है। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है और पूछताछ के बाद ही मामले से पर्दा उठेगा।