नव युवक मण्डल की ओर से निरमंड खंड की ग्राम पंचायत तुनन के चाटी में रोपे गए चील और शीशम के पौधे

दीवान राजा

कुल्लू। आदर्श युवक मंडल और महिला मंडल सिसवासेरी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत तुनन के चाटी में पौधरोपण किया जिसमें युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्यों चील व शीशम के पौधें लगाए व उनके संरक्षण का संकल्प लिया ।

Ads

यह भी पढ़ेंः- गरीबो की बेशकीमती जमीनें प्रदेश के बाहरी लोगों को बेची जा रही कौड़ियों के भाव – कुलदीप राठौर

युवक मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि जहाँ एक ओर दुनिया में वैश्विक तापमान का खतरा मंडरा रहा है । वहीं दूसरी ओर हमें अपनी प्रकृति को बचाना जरुरी हो रहा है इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरुरत है ताकि ये प्रकृति नई पीढ़ी के लिए बच सकें ।  पौधारोपण कार्यक्रम में युवक मण्डल के कुलदीप,पवन,रविन्द्र, समरेश,किशन,सतपाल,धर्मपाल समेत महिला मंडल की गीता,सुषमा,रिंकी,रजीमा, कमला आदि मौजूद रहे।