एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में खेल दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर एपीजी शिमला विश्वविद्यालय में शनिवार से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की भव्य शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कुलसचिव प्रो. डॉ. आर. एल. शर्मा, प्रतिकुलाधिपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान, विश्वविद्यालय के सलाहकार इंजीनियर सुमन विक्रांत, डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. आनंद मोहन शर्मा, डीन फैकल्टी डॉ. अश्वनी शर्मा एवं डीन स्टूडेंट वेल्फेयर डॉ. नीलम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि किया।

इस अवसर पर कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस, लूडो, कैरम बोर्ड और बॉक्सिंग जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स व एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. प्यार सिंह और उनकी टीम की अगुवाई में हुआ। कबड्डी और वॉलीबॉल मुकाबलों में प्रो. डॉ. अंकित ठाकुर और प्राध्यापक सौरभ सैनी ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि डॉ. मनिंदर कौर और प्राध्यापक राजेश कुमार स्कोरर रहे।

इन खेलों के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं और एनडीआरएफ (जसूर, कांगड़ा) यूनिट के जवानों ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की, मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने और खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की शपथ दिलाई। विश्वविद्यालय में ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ थीम के अंतर्गत प्रतिदिन किसी न किसी खेल गतिविधि की शुरुआत की गई है। इस प्रतियोगिता में एपीजी विश्वविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं के अलावा एनडीआरएफ जवानों, स्थानीय युवाओं और स्कूली छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कबड्डी और वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण रहे, जिनमें दर्शकों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।

इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने वॉलीबॉल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और महिला वर्ग में फियरलेस फाइटर्स टीम की शिवानी, जाह्नवी, पायल, समीक्षा और मुस्कान के नेतृत्व में वॉलीबॉल में जीत हासिल की। वहीं कबड्डी पुरुष वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्योलिया की यंग ब्लड टीम ने सोलो ब्रदर्स को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, महिला वर्ग कबड्डी में भी फियरलेस फाइटर्स टीम ने विजयी पताका फहराई।

इसी तरह अन्य परिणामों में टेबल टेनिस (पुरुष वर्ग) रोहित सूर्यवंशी प्रथम, राहुल डोगरा द्वितीय ने जीता, चेस (पुरुष वर्ग): रितेश व गौरव संयुक्त रूप से प्रथम, चेस (महिला वर्ग) समीक्षा प्रथम, प्रतिभा द्वितीय, कैरम (पुरुष वर्ग): जाकिन मुंडा प्रथम, आयुष द्वितीय, कैरम (महिला वर्ग): पलक प्रथम, मेहक द्वितीय, लूडो सुरभि प्रथम, समीक्षा द्वितीय स्थान प्राप्त किया|

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. आर.एल. शर्मा ने खेल भावना को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं, बल्कि युवाओं को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का भी एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा और इस कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।