करमा पूजा पर पीएम मोदी ने दी बधाई, पर्यावरण संरक्षण का भी किया आह्वान

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करमा पूजा के पावन अवसर पर देशवासियों, विशेष रूप से आदिवासी समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति पूजन का प्रतीक बताते हुए सभी के सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है |

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि “सभी देशवासियों, विशेषकर जनजातीय समुदाय के अपने परिवारजनों को करमा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक इस त्योहार में प्रकृति पूजन का भी विशेष महत्त्व है। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के लिए सुख, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करे।”

प्रधानमंत्री ने यह संदेश सोशल मीडिया मंच ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा किया और करमा पूजा मुख्य रूप से पूर्वी भारत के राज्यों—झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार के आदिवासी समुदायों द्वारा मनाया जाता है। यह पर्व प्रकृति, हरियाली और भाई-बहन के स्नेह को समर्पित होता है, जिसमें करम वृक्ष की पूजा की जाती है। प्रधानमंत्री का यह संदेश इस त्योहार की सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित करता है।