PM मोदी 17 सितंबर को करेंगे विश्वकर्मा योजना की शुरुआत, शिमला से अनुराग ठाकुर दिखाएंगे योजना को हरी झंडी

पीएम मोदी
पीएम मोदी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। देशभर में 17 सितंबर को विश्वकर्मा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे. 15 हज़ार करोड़ की इस योजना के तहत हथकरघा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने की योजना है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कार्यक्रम होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री और हिमाचल से सांसद अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे. शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन की निदेशक ईरा प्रभात ने इस बाबत जानकारी दी.

 

यह भी पढ़े:- पंजाब के डैंटल कॉलेजों को सुपर-स्पैशियैलिटी सुविधाओं के साथ किया जायेगा लैस

 

नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल की राज्य निदेशक तेरा प्रभात ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी विश्वकर्मा दिवस पर द्वारका से विश्वकर्म योजना की शुरुआत करेंगे. देश भर में 80 स्थान पर इस से इस योजना की एक साथ शुरुआत की जाएगी. शिमला में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर योजना की शुरुआत करेंगे.