आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में श्रमदान करते हुए सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाया है।
इस अभियान का नेतृत्व सर्कल कार्यालय प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने किया। जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल सहित बैंक के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्कूल के परिसर से झाड़ियां एवं घास हटाकर सफाई की और साथ ही बरसात में खराब हुई दीवारों का रंग रोगन किया गया और पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास सत्र का भी आयोजन किया गया और साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया।