महाविद्यालय संजौली में हुआ काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने  लिया बढ़ चढ़कर भाग 

उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की साहित्य परिषद
उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की साहित्य परिषदउत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की साहित्य परिषद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली की साहित्य परिषद द्वारा सोमवार को महाविद्यालय के सम्मेलन कक्ष में काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ. रविन्द्र चौहान के स्वागत व उद्बोधन से हुआ। डॉ कामायनी बिष्ट और डॉ अनुपम निर्णायक की भूमिका में रहे।

 

यह भी पढ़े:-  मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी जाए सभी फाइलें ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से – मुख्यमंत्री 

 

भाषण प्रतियोगिता में स्वप्निल प्रथम , कुणाल द्वितीय  तथा अंशुल तृतीय स्थान पर रहे। कविता पाठ में आयुष प्रथम , साहिल द्वितीय  और अमृता तृतीय स्थान पर  रही। साहित्य परिषद प्रभारी डॉ  सत्यनारायण स्नेही ने विद्यार्थियों ने इस प्रकार के सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

साथ ही इस मंच निहित उद्देश्यों  सृजनात्मक ,कलात्मक और चिंतनशीलता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ  बविता ठाकुर ने उपस्थित सभी साहित्य प्रेमियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग से प्रो. अरुण व प्रो. सुभाष भी उपस्थित रहे।