आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के दायरे में आने वाले पुलिस थाना हरोली में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस ने युवक से 4.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बिते दिन देररात को जब पुलिस ने पालकवाह कोविड सेंटर के समीप गश्त पर थी तो उसी दौरान सड़क के किनारे रेन शैल्टर में बैठे युवक की तलाशी ली तो उसके पास उक्त चिट्टे की खेप बरामद की गई।
आरोपी युवक की पहचान अवतार सिंह, उर्फ गोगी निवासी गढ़शंकर, जिला होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने अवतार सिंह के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।