पुलिस ने कुल्‍लू में छह ग्राम हेरोइन सहित एक को किया युवक गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामलों में दिन-ब-दिन इजाफा हो रहा है. वही पुलिस भी नशा तस्करों की सक्रियता को देखते हुए उन पर नकेल कसने में जुटी है. ताजा मामला जिला कुल्लू से है, जहां पुलिस विभाग ने 35 वर्षीय युवक को हेरोइन बेचते हुए पकड़ा है.

Ads

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच नशे की खेप समेत एक युवक को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान 35 वर्षीय रिंकू उर्फ टिंकू राम जटेहड़ बिहाल कतराई के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक विशेष टीम रामशिला के पास हेरोइन तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद तैनात की गई थी. इसी दौरान शक के आधार पर युवक की तलाशी की गई, जिसके बाद युवक से 6 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड हासिल कर ली है. साथ ही आरोपी से पूछताछ कर उसके गिरोह का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशा तस्करों को लेकर उनका पुलिस विभाग सख्त है और नशा तस्करों को पकड़ने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.